कैथल : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ एवं हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले अध्यापकों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने लघु सचिवालय परिसर में धरने-प्रदर्शनों पर रोक के लिए लगाई गई धारा 144 का तोड़ते हुए प्रशासन व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लघु सचिवालय में ही मुख्यमंत्री हुड्डा का पुतला भी फूंका।
प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के राज्य संयोजक राजेन्द्र शास्त्री व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान कंवरजीत एवं अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान मास्टर सुभाष चन्द ने संयुक्त रूप से की। राजेन्द्र शास्त्री व कंवरजीत ने कहा कि शिक्षक दिवस पर अध्यापकाें पर ऐसा अत्याचार बेहद शर्मनाक है। अतिथि अध्यापक रोहतक में तीन वर्ष की पॉलिसी के तहत नियमित किए जाने की मांग को लेकर शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार ने अध्यापकाें पर लाठीचार्ज और झूठे मुकदमे दर्ज किए गए।
हरियाणा सरकार ने अतिथि अध्यापकाें का नौ वर्षों तक शोषण कर अध्यापकोें को नियमित करने के बजाये शिक्षक दिवस के अवसर लाठियाें व डंडों से सम्मानित करती है। मास्टर सुभाष चन्द ने अध्यापक सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले कतई नहीं है। जब तक अध्यापकाें की मांगाें को नहीं माना जाता तक आंदोलन जारी रहेगा। इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
नेताओं को नहीं घुसने देंगे गांव में’
सतबीर गोयत ने अध्यापकाें को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार लघु सचिवालय में सरकार ने धारा 144 लगाई हुई, उसी प्रकार कांग्रेसी नेताआें के लिए अपने-अपने गांव व सभी जिलों में अध्यापक धारा 144 लगाएंगे व किसी भी कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता को घुसने नहीं दिया जाएगा। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.