भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं बुधवार से आरंभ होगी। गुरुवार से सेकेंडरी की परीक्षाएं संचालित होंगी। प्रदेश के 1589 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7 लाख 70 हजार 128 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन सीनियर सेकेंडरी में 3 लाख 31 हजार 577 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां मंगलवार को पूरी कर ली गई।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए 260 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसमें बोर्ड अध्यक्ष, सचिव से लेकर जिला व उप मंडल स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। प्रदेश में कुल 180 केंद्रों को संवेदनशील व 31 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सबसे ज्यादा 41 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील केंद्र बोर्ड मुख्यालय भिवानी में है। इन केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। परीक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए रोहतक, गुड़गांव, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र व भिवानी में पांच कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं, जहां बोर्ड के उच्चाधिकारी नियुक्त रहेंगे। बोर्ड सचिव अशोक शर्मा के मुताबिक सभी केंद्रों पर सकुशल परीक्षा के लिए सारे इंतजाम पूरे हैं। निर्धारित समय से परीक्षा आरंभ होगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.