भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी प्रथम/द्वितीय सेमेस्टर (नियमित व रीअपीयर)परीक्षाओं के हस्तक्षेप व नकलरहित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों के मुखिया की अहम जिम्मेवारी है। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक कुमार ने आज यहां बोर्ड मुख्यालय पर भिवानी शहर में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उल्लेखनीय है कि जिस विद्यालय में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाता है, उस संस्था के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक को बोर्ड द्वारा प्रमुख केन्द्र अधीक्षक नियुक्त किया जाता है। बैठक का आयोजन 10 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूल मुखियाओं को अपेक्षित कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों से अवगत करना था। शर्मा ने कहा कि सभी केन्द्र अधीक्षक इस बात पर विशेष तौर पर बल देंगे कि उनके परीक्षा केन्द्र में परीक्षा से सम्बन्धित नियुक्त स्टाफ के अलवा कोई भी अन्य व्यक्ति न रहें और न ही कोई बाह्य अध्यापक अथवा व्यक्ति भवन में प्रवेश करे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.