.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 10 September 2014

धक्का-मुक्की के बीच मिले रोल नंबर


भिवानी : सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की सेमेस्टर परीक्षा से एक दिन पहले सैकड़ों अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। ऑनलाइन सेवा की खामियों के कारण रोल नंबर न मिलने से प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों की मंगलवार को भी भीड़ बनी रही। बोर्ड परिसर में बने विभिन्न काउंटरों पर रोल नंबर पाने के लिए वह लंबी कतारों में धक्का-मुक्की के बीच जूझते रहे। 
बोर्ड की इस व्यवस्था को लेकर उनमें गुस्सा बना रहा। जिम्मेदार अफसरों को जमकर कोसा। ऑनलाइन व्यवस्था का आलम यह था कि कई छात्रों के एडमिट कार्ड पर गलत फोटो प्रिंट हुआ था। किसी की जन्मतिथि गायब थी तो कइयों के रोल नंबर ही नहीं थे। इसे सुधरवाने और रोल नंबर पाने के लिए परेशान अभ्यर्थी, अभिभावक सुबह से ही बोर्ड परिसर में जमे रहे। जींद, हिसार, सिरसा, फरीदाबाद, झज्जर, पानीपत, गुड़गांव के काउंटरों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। 24 घंटे बाद ही परीक्षा होने के चलते हर कोई जल्द से जल्द रोल नंबर पाकर घर लौटने के लिए बेकरार रहा। हालांकि भीड़ के चलते उनकी इन उम्मीदों पर पानी फिर गया। देर शाम तक काउंटरों पर भीड़ बरकरार रही। सबसे ज्यादा मारामारी सेकेंडरी ब्रांच में था। यहां कोआर्डिनेशन सेल के बाहर त्रुटियां सुधरवाने के लिए ब्रांच से लेकर बोर्ड अध्यक्ष के दफ्तर तक कतार लगी हुई थी। लंबी कतार में पहले मैं-पहले मैं को लेकर कई बार धक्का-मुक्की और नोक-झाेंक जारी रही। फजीहत झेल रहे लोगों में इसके प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था।                              au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.