** दिवाली से पहले चुनाव आयोग चाहता है प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हों
** पिछले विधानसभा चुनाव में आयोग को प्रक्रिया पूरी करने को मिले थे 43 दिन
चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। राज्य में कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। राज्य चुनाव आयोग को अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में मतदान की तिथि सूझ रही है। संभावना है कि 16 अक्तूबर के आसपास मतदान की घोषणा हो सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव आयोग का होगा। पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में आयोग को चुनाव करवाने के लिए 48 और 43 दिन का समय मिला है।
इस बार यह समय कम पड़ता दिख रहा है। अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। 27 अक्तूबर तक हरियाणा विधानसभा का गठन होना है। 5 सितंबर से लेकर 27 अक्तूबर तक 53 दिन बनते हैं। 23 अक्तूबर को दीवाली है।
इस लिहाज से आयोग यह मान कर चल रहा है कि अक्तूबर का दूसरा सप्ताह मतदान के लिए ठीक रहेगा।
दूसरे सप्ताह को देखते हुए यदि 16 अक्तूबर की तिथि भी मानी जाए तो 42 दिन हो रहे हैं। हालांकि 2009 के विधानसभा चुनाव में आयोग को चुनाव की घोषणा और मतदान के बीच 43 दिन का समय मिला था, जबकि 2005 के विधानसभा चुनाव में यह समय 48 दिन का था। चुनाव आयोग भी इस बात से इनकार नहीं करता कि आम तौर पर 45 दिन का समय चुनाव के लिए चाहिए होता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.