भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दस सितंबर से शुरू हो रही सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाआें को नकल रहित करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए बोर्ड ने प्रदेश भर में पांच कंट्रोल रूम स्थापित कर 260 उड़नदस्तों का गठन किया है।
सोमवार को बैया टूरिज्म में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. केसी भारद्वाज एवं सचिव अशोक कुमार शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में 7 लाख 70 हजार 128 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके लिए प्रदेश भर में 1589 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षाओं में 4 लाख 38 हजार 551 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी में तीन लाख 31 हजार 577 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं।
जिला संवेदनशील अतिसंवेदनशील
भिवानी 41 23
फतेहाबाद 8 0
फरीदाबाद 5 0
गुड़गांव 6 0
हिसार 12 0
झज्जर 11 0
जींद 7 0
नूंह 14 0
महेंद्रगढ़ 12 1
पलवल 8 1
रेवाड़ी 10 0
रोहतक 16 0
सोनीपत 13 0
सिरसा 11 0
यमुनानगर 6 0 db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.