** आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हुड्डा से मिला
** बार-बार हो साक्षात्कार, मिले पूरा मेहनताना
जींद : हर वर्ष बार बार साक्षात्कार से गुजरकर उब चुके राजकीय पीजी काॅलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने इस प्रक्रिया को खत्म करने उन्हें पूरा मेहनताना दिलाने की गुहार सीएम हुड्डा से लगाई है। रविवार को आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सदस्य प्रदेशाध्यक्ष संतोष मिगलानी के नेतृत्व में दिल्ली जाकर सीएम भूपेंद्र सिहं हुड्डा से उनके आवास पर मिला।
जिला प्रधान डाॅ. सोनू कांसल संदीप रिढाल ने बताया कि सीएम को सौंपे मांगपत्र में लेक्चरर्स ने कहा कि वे कॉलेजों में रेगुलर लेक्चरर्स की तर्ज पर विद्यार्थियों की पढ़ाई करा रहे हैं पर उन्हें मेहनताने के तौर पर महज कुछ राशि मिल रही है। पीरियड वाइज दिहाड़ी के तौर पर जो राशि उन्हें मिल रही है उससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। इतना ही नहीं बार-बार इंटरव्यू लेकर उनकी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है, जिससे एक्सटेंशन लेक्चरर्स में रोष है। उन्होंने सीएम के समक्ष मांग उठाई कि बार-बार साक्षात्कार पर रोक लगाई जाए। कॉलेज कैडर के लेक्चरर का मानदेय यूजीसी नॉर्म के अनुसार किया जाए।
वर्ष के दौरान आने वाले अंतराल को समाप्त किया जाए। मानदेय पीरियड वाइज होकर फिक्स किया जाए। हमारे स्वरूप को एक्सटेंशन से बदलकर गेस्ट या हैडहॉक के रूप में लाया जाए। सीएम हुड्डा ने लेक्चरर्स की मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.