नई दिल्ली : शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का स्कूलों में सीधा प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री इस दौरान छात्रों से रूबरू भी होंगे। सभी स्कूलों को इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों में खास प्रबंध किए जाने के निर्देश हैं। पीएम का यह संबोधन दोपहर 2.30 बजे से 4.45 बजे के बीच होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने सभी प्रदेशों के शिक्षा सचिवों को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए निर्देश दिए हैं। इसका प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाएगा। लेह, लद्दाख, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर सहित देश के अन्य कई हिस्सों के स्कूलों को भी इससे जोड़ा जाएगा। दिल्ली की शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला ने 29 अगस्त को एक निर्देश जारी कर राजधानी स्थित सभी स्कूलों के प्रमुखों को इसके लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा निदेशक ने बताया कि सभी स्कूलों को 2 सितंबर तक इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया है। dj31814
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.