पटना : अब तक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब अधिकारी बनेंगे। इन अधिकारियों की पोस्टिंग संबंधी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सहमति दे दी है। इन शिक्षकों को अवर शिक्षा सेवा से बिहार शिक्षा सेवा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रोन्नत किया गया था। ऐसे शिक्षक 300 से अधिक थे, लेकिन इनमें 168 ने ही प्रशासनिक कार्य में आने की इच्छा जताई थी। इनमें 160 की पोस्टिंग की जा रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इनमें कइयों को विभाग में संयुक्त निदेशक और जिलों में डीईओ का भी पद दिया गया है। इनमें कई ऐसे हैं, जो मुख्यालय में तैनात पदाधिकारियों से भी वरीय हो गए हैं। क्योंकि 1977 के प्रभाव से इन्हें बिहार शिक्षा सेवा में शामिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ही अपने आदेश में कहा था कि जो शिक्षक प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं, उन्हें ऐसी जगहों पर पोस्टिंग की जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.