कुरुक्षेत्र : शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने अतिथि अध्यापकों से जो वादा किया है उसे जरूर पूरा किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
शर्मा मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विश्रमगृह में दैनिक जागरण से बात कर रहे थे। शर्मा ने बताया कि सोमवार को चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में भी अतिथि अध्यापकों को लेकर चर्चा की गई। अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा। बता दें कि चुनाव के दौरान रामबिलास शर्मा ने अतिथि अध्यापकों से वादा किया था प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर उन्हें पक्का किया जाएगा। अब जब प्रदेश में भाजपा सरकार बन चुकी है तो अतिथि अध्यापकों को बड़ी आशा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में चुनाव से ठीक पहले हुई जेबीटी भर्ती पर रोक लगाए जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि इस संबंध में हाई कोर्ट में भी केस चल रहा है। क्या फैसला आता है उसके बाद इस पर विचार होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.