नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक उपाधि (डिग्री) को ले कर जितने भी विवाद रहे हों, लेकिन उनकी कोशिश रंग लाई तो जल्द ही लोगों के लिए घर बैठे ना सिर्फ दुनिया के शीर्ष संस्थानों की क्लास करना मुमकिन होगा, बल्कि उन्हें इसके लिए सरकारी सर्टिफिकेट भी मिलेगा। व्यापक आनलाइन पाठ्यक्रम की ‘स्वयं’ योजना के तहत मंत्रलय कुछ चुनिंदा आनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ इसकी शुरुआत करने को तैयार है।
स्नातकोत्तर स्तर तक के इन पाठ्यक्रम को तैयार करने में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ ही आइआइटी और आइआइएम जैसे भारत के शीर्ष संस्थान भी शरीक हैं। मंत्रलय के एक शीर्ष सूत्र बताते हैं कि ‘स्वयं’ (स्टडी वेब आफ एक्टिव लर्निग फार यंग एस्पायरिंग माइंड्स) कार्यक्रम के लिए ढांचागत व्यवस्था पूरी कर ली गई है। शुरुआती पाठ्यक्रमों की पहचान कर उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्दी ही कार्यक्रम औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के दर्जनों पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति मुफ्त रजिस्ट्रेशन करवा कर इन आनलाइन पाठ्यक्रमों का फायदा उठा सकेगा। साथ ही वह चाहेगा तो बहुत मामूली शुल्क दे कर इसके लिए सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) भी हासिल कर सकेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.