** चहेतों को पद देने के मामले में हाईकोर्ट ने 22 दिसंबर तक मांगा जवाब
चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। राज्य सूचना आयोग के तीन सदस्यों और हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त की नियुक्तियाें को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष मोहंता एवं जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल की बैंच ने हरियाणा सरकार सहित भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 22 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चंडीगढ़ के एक गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयुसीएल) ने इन दोनों आयोगों में सरकार द्वारा की गयी नियुक्तियों के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कर इन नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की है।
संस्था ने आरोप लगाए हैं कि तत्कालीन हरियाणा सरकार ने इन पदों पर अपने चहेतों को नियुक्त करने के लिए सभी कानूनों का उल्लंघन किया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.