भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएड शिक्षण संस्थाओं की संबद्धता के लिए आवेदन तिथि 27 अक्टूबर, 2014 निर्धारित की गई है। इसके बाद 21 नवंबर तक 5000 रुपये विलंब शुल्क लिया जाएगा। बोर्ड के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जो संस्थाए एनसीटीई से मान्यता लेने के बाद प्रथम बार संबद्धता के लिए आवेदन करना चाहती हैं, उन्हें संबद्धता आवेदन-पत्र के साथ एनसीटीई से डीएड कोर्स चलाने की मान्यता या अनुमति के आदेशों की प्रति एवं समिति के पंजीकरण की संस्थान के प्राचार्य से प्रमाणित प्रति संलग्न करनी आवश्यक है। आवेदन पत्र प्रोसेसिंग फीस 50 हजार रुपये तथा अस्थायी संबद्धता शुल्क 2 लाख रुपये निर्धारित है। अस्थाई सम्बद्धता प्राप्त संस्थाओं की वर्तमान शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए जारी रखने के लिए शुल्क 50 हजार रुपये निर्धारित है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.