** 55-66 % तक हुई बढ़ोतरी नई दरें अक्तूबर से होंगी प्रभावी
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोध छात्रों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। पिछले कई महीनों से छात्रवृत्ति बढ़ाने की मांग कर रहे शोध छात्रों की मुराद त्योहार के ऐन पहले पूरी कर दी गई है। जूनियर एवं सीनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट्स की फेलोशिप में 55-66 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगी। इस आशय का पत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों को 21 अक्तूबर को जारी किया है। हालांकि अभी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषयों के शोध छात्रों के लिए कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।
महंगाई को देखते हुए रिसर्च फेलोशिप बढ़ाने की मांग शोध छात्र पिछले कई महीने से कर रहे थे। नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद जून में इसके लिए शोध छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अभियान भी चलाया था। जेएनयू के शोध छात्रों द्वारा दिल्ली में मार्च भी निकाला गया था जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल थे।
किसको मिलेगी कितनी छात्रवृत्ति
जूनियर रिसर्च फेलोशिप - पहले 16,000 - अब 25,000
सीनियर रिसर्च फेलोशिप - पहले 18,000 - अब 28,000
रिसर्च एसोसिएट (वन) - पहले 22,000 - अब 36,000
रिसर्च एसोसिएट (सेकंड) - पहले 23,000 - अब 38,000
रिसर्च एसोसिएट (थर्ड) - पहले 24,000 - अब 40,000 au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.