.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 29 October 2014

बंटे विभाग | सीएम खट्टर के पास गृह समेत 17 महकमे

चंडीगढ़ : दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार देर रात मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। खट्टर ने गृह समेत 17 विभाग अपने पास रखे हैं। बंसीलाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहे रामबिलास शर्मा को खट्टर सरकार में भी यही प्रमुख महकमा मिला है। इसके अलावा उनके पास 8 और विभाग हैं। कैप्टन अभिमन्यु को वित्त, राजस्व, आबकारी समेत 13 विभाग मिले हैं। अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री बने हैं।

मनोहर लाल : 17 विभाग 
गृह,बिजली, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, खनन, साइंस-टेक्नोलॉजी, शहरी स्थानीय निकाय, न्याय, लेखागार, आर्किटेक्चर, इलेक्ट्रॉनिक-सूचना प्रौद्योगिकी, हाउसिंग, जेल, जनसंपर्क, कार्मिक प्रशिक्षण, अक्षय ऊर्जा। वो विभाग भी जो किसी मंत्री के पास नहीं। 

कैप्टन अभिमन्यु : 13 विभाग 
वित्त,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी-कराधान, योजना, वन एवं पर्यावरण, उद्योग-वाणिज्य, श्रम-रोजगार, कानून-विधायी कार्य, इंस्टीट्यूशन फाइनेंस एंड क्रेडिट कंट्रोल, चकबंदी, पुनर्वास और औद्योगिक प्रशिक्षण।

ओपी धनखड़ : 5 विभाग 
कृषि,विकास एवं पंचायत, सिंचाई, पशुपालन-डेयरी और मछलीपालन। 

कविता जैन : 3 विभाग 
सामाजिकएवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास और पिछड़ा वर्ग-अनुसूचित जाति कल्याण। 

राव नरवीर सिंह : 2 विभाग 
लोकनिर्माणविभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी। 

रामबिलास शर्मा : 9 विभाग 
शिक्षाएवं भाषा, परिवहन, तकनीकी शिक्षा, खाद्य एवं आपूर्ति, पर्यटन, नागरिक उड्‌डयन, संसदीय मामले, पुरातत्व-संग्रहालय, आतिथ्य। 

अनिल विज : 5 विभाग 
स्वास्थ्यएवं चिकित्सा शिक्षा, आयुष, ईएसआई, चुनाव और खेल एवं युवा मामले।                                  db



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.