हिसार : जीजेयू ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक हरनाम सिंह ने बताया कि दिसंबर 2013 में आयोजित बीआर्क पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2011, बी.आर्क प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, मई 2014 में आयोजित बीटेक (पैकेजिंग) आठवां सेमेस्टर (रि अपीयर/रिएडमिशन) बैच 2009, बीटेक (पैकेजिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2008, बीटेक (पैकेजिंग) छठा सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2009-10, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) तृतीय सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, जुलाई 2014 में आयोजित बीटेक (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) तृतीय सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (आईटी) तृतीय सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) पंचम सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (आईटी) पंचम सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) पंचम सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) पंचम सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) तृतीय सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पंचम सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010 तथा बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (रि अपीयर) बैच 2010 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त दूरवर्ती शिक्षा की बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2011 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.