भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की रद की गई परीक्षाएं 20 से 21 अक्टूबर तक कराई जाएंगी। दसवीं प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रात: कालीन सत्र में 11 बजे से 1 बजकर 30 बजे तक तथा बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं 2.30 से 5.30 बजे तक होंगी।
शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा के कुछ केंद्रों पर रद की गई हिंदी, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी की परीक्षाएं 20 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 21 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। बारहवीं कक्षा के कुछ केंद्रों पर रद की गई फाइन आर्ट, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र व संस्कृत की परीक्षाएं 20 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक तथा हिंदी कौर, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, लेखा शास्त्र व रसायन विज्ञान की परीक्षा 21 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि 7 अक्टूबर को कफ्यरू के कारण पलवल के हथीन में बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर गणित विषय की परीक्षा नहीं हुई थी। उक्त परीक्षा भी पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर ही 21 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। स्वंयपाठी परीक्षार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा के परीक्षा केंद्र होडल-10 की गणित विषय की रद परीक्षा अब जेसीबी सीसे स्कूल पलवल-15 पर 20 अक्टूबर को प्रात: 11:00 से 1:30 बजे तक होगी तथा बारहवीं कक्षा की बाढड़ा-07 नव चेतना सीसे की भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र की रद हुई परीक्षा अब राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी-8 में 20 अक्टूबर को दोपहर समय 2:30 से 5:00 तक होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.