सिरसा : आचार संहिता लगने के बाद शिक्षा विभाग में किए गए तबादले पर निर्वाचन आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में 12 सितंबर की शाम चार बजे से आचार संहिता लगाने की घोषणा हुई। आचार संहिता लगने के बाद 19 सितंबर को शिक्षा विभाग के निदेशालय द्वारा स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए। इसके तहत प्रिसिंपल रामचंद्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लो से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला द्वितीय में लगा दिया गया है। इससे पहले उनका तबादला उपरोक्त स्कूल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाजुवाला जिला फतेहाबाद में प्रशासनिक कारणों के कारण 5 अगस्त 2014 को किया गया था। आरोप है कि शिक्षा विभाग द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए गाजुवाला विद्यालय में कार्यभार नहीं संभाला और न ही रामपुरा ढिल्लां से कार्य भार मुक्त हुए। 21 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में स्वयं जाकर उन्हें कार्यभार मुक्त किया परंतु फिर भी अगले स्टेशन पर कार्यभार नहीं संभाला। इसी दौरान आचार संहिता लगने के कारण तबादलों पर पूर्ण रूप से रोक लग गई। परंतु शिक्षा विभाग ने उनका तबादला 19 सितंबर को कर दिया साथ ही 20 सितंबर को नए स्टेशन पर ज्वाइन कर लिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.