नई दिल्ली : यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों में कार्यरत नॉन टीचिंग स्टाफ को दीवाली का तोहफा दिया है। यूजीसी ने एक अक्टूबर से 24 कैडर्स की पदोन्नति स्कीम सिफारिशों को मान्यता दे दी है। अब पांच वर्ष से अधिक सीमा तक काम कर चुके डिप्टी रजिस्ट्रार पद के कर्मचारियों को 15600-39100 वाले पे स्केल की बजाए अब 37400-67000 वाला पे-स्केल मिलेगा। साथ ही उन्हें ज्वाइंट रजिस्ट्रार की पदोन्नति दी जाएगी। इसके अलावा जिन असिस्टेंट रजिस्ट्रार की सर्विस 8 साल की हो गई है उन्हें पांच वर्षीय पदोन्नति का लाभ देते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार बना दिया।
यूजीसी के संयुक्त सचिव डा. केपी सिंह ने जारी सर्कुलर में लिखा है कि इन सिफारिशों को पत्र के जारी होते ही लागू किया जाए।
इसके अलावा मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय से यूजीसी ज्वाइंट कैडर रिव्यू कमेटी की अन्य सिफारिशों के अमल पर विचार-विमर्श कर रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.