** मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए पहली बार मैसेज सिस्टम लागू किया है चुनाव आयोग ने, लिस्ट में नाम है या नहीं मैसेज से पूरी जानकारी देने की सुविधा के लिए जारी किया नंबर
** चुनाव आयोग ने पहली बार लागू की प्रणाली
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन चुनाव आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने पहली बार मैसेज सिस्टम लागू किया है जिसके तहत आयोग की ओर से हरियाणा विधानसभा सभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में अपनी स्थिति की जानकारी के लिए वोटर को केवल अंग्रेजी में वीओटीईएचआरवाई <स्पेस> < वोटर आईडी नंबर> टाइप कर 99546- 99899 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। एक ही मैसेज में वोटर को सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
नहीं रहेंगे मत से वंचित
लोकसभा चुनाव में कई मतदाता ऐसे थे जिनका वोटर लिस्ट में नाम आने के कारण वो अपने चेहते उम्मीदवार को वोट नहीं दे पाए थे। इससे मतदाता प्रतिशतता में भी कमी देखने को मिली थी। इसी बात काे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने पहली बार मैसेज सिस्टम लागू किया है। सिस्टम कितना काम कर पाएगा इस पर भी संशय बना हुआ है। इस बारे में जब महेश, दीपक, काकू, सोनू आदि से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका वोट लोकसभा चुनाव के दौरान बना था और वह अपना वोट डालने से वंचित रह गए थे क्योंकि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया था। हालांकि विधानसभा चुनाव में वोटर स्लिप को हर हाल में वोटर तक पहुंचाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन मैसेज के जरिए और भी आसानी से वोटर अपनी स्थिति जांच सकता है।
यह मिलेगी जानकारी
अगर वोटर के पास वोटर स्लिप नहीं पहुंची है और उसे यह नहीं पता है कि वोट डालने के लिए उसे कौन- से बूथ पर जाना है तो इसकी जानकारी आसान हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी विशेष नंबर पर वोटर मैसेज कर पूरी जानकारी हासिल कर सकता है। मैसेज में वोटर का नाम, उम्र, पिता/पति का नाम, संसदीय क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, क्षेत्र नंबर, वोटर लिस्ट में सीरियल नंबर और पोलिंग बूथ तक की जानकारी हासिल होगी।
"हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटर के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष नंबर काफी प्रभावी है। वोट डालने के लिए तमाम जरूरी जानकारी एक मैसेज के जरिए वोटर को मिलती है। कई बार वोटर बूथ पर वोट डालने पहुंचता है लेकिन वहां पर लिस्ट में नाम ना होने से वह मायूस हो जाता है।" --जेएससिवाच, चुनावतहसीलदार
दूसरे के नाम पर फर्जी वोट नहीं डाल पाएंगे
चुनाव के दौरान नेता जी कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करते हैं कि नेता जी को ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाए जाए। कई बार ऐसा भी होता है कि जिस व्यक्ति का नाम लिस्ट में नहीं मिल पाता उस बूथ अधिकारी से सांठ गांठ कर मत का गलत प्रयोग हो जाता है। लेकिन इस बारे ऐसा नहीं हो पाएगा। मैसेज से वोटर पहले ही लिस्ट में अपना सीरियल नंबर, बूथ नंबर आदि जान पाएगा और बूथ पर जाकर अपना नंबर चेक कर सकेगा। dbbwn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.