.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 5 October 2014

सीबीएसई मोबाइल ऐप से कराएगा पढ़ाई

** सीबीएसई ने योजना पर शुरू किया काम
** शिक्षण और मूल्यांकन की सुविधा मिलेगी
** टैबलेट आधारित भी बनाया जाएगा इस ऐप को
नई दिल्ली : युवाओं में स्मार्ट फोन का क्रेज और सुदूर इलाकों तक इसकी पहुंच को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मोबाइल ऐप के जरिए पढ़ाई कराने जा रहा है। इसे तैयार करने के लिए बोर्ड बाहरी एजेंसी की मदद लेगा। इस ऐप से न केवल छात्र पढ़ाई करेंगे, बल्कि पढ़ाई के मुताबिक विकसित मूल्यांकन सामग्री के इस्तेमाल से उन्हें कितना समझ आया, इस बात का आकलन भी कर सकेंगे।
सीबीएसई अधिकारियों की मानें तो मोबाइल ऐप सुविधा को देशभर के ग्रामीण और शहरी हिस्सों तक पहुंचाने की योजना है। इस ऐप को इस तरह से तैयार करवाया जाएगा, जिससे कि छात्रों को सभी तरह की सूचनाएं, अध्ययन सामग्री और वीडियो लेक्चर तो उपलब्ध कराए ही जाएंगे, साथ ही उनके खुद मूल्यांकन के लिए प्रश्नपत्र और मूल्यांकन की विधि भी मिलेगी। शैक्षणिक सामग्री टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो विजुअल माध्यम में भी उपलब्ध होगी। बाहरी एजेंसी की मदद से तैयार होने वाले ऐप में इस तरह के फीचर शामिल होंगे, जिससे छात्रों की गतिविधियों की केंद्रीयकृत मॉनिटरिंग हो सके। छात्र अपनी आईडी और गतिविधि के मुताबिक ऐप पर मौजूद सामग्री का उपयोग कर पाएंगे। समय-समय पर इसके अपडेट वर्जन भी मिलेंगे।
तैयार होंगे एक हजार टैबलेट
ऐप के जरिए पढ़ाई की सुविधा छात्र ऑफलाइन मोड के जरिए भी ले सकेंगे। ऐप इस तरह से तैयार करवाया जाएगा कि एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद छात्र इसका प्रयोग इंटरनेट के न होने पर भी कर सकें। अगर उन्हें ऐप का अपडेट वर्जन चाहिए होगा तो उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
ऑफलाइन मोड में भी कर सकेंगे पढ़ाई
ऐप के जरिए पढ़ाई की सुविधा छात्र ऑफलाइन मोड के जरिए भी ले सकेंगे। ऐप इस तरह से तैयार करवाया जाएगा कि एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद छात्र इसका प्रयोग इंटरनेट के न होने पर भी कर सकें। अगर उन्हें ऐप का अपडेट वर्जन चाहिए होगा तो उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।                                             au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.