** परीक्षकों को भी दी जाएगी हिदायत
रोहतक : खराब परिणाम का आरोप लगाकर आत्मदाह करने वाले गुड़गांव की छात्रा पिंकी की मौत ने एमडीयू प्रशासन को सचेत कर दिया है। एमडीयू प्रशासन ने बैठक कर परीक्षा के विभिन्न पहलुओं में सुधार की गुंजाइश तलाशी।
एमडीयू प्रशासन ने लगातार शिकायतों को गंभीरता से लिया है। पिंकी की मौत के बाद तीन कॉलेजों की कॉपियों को भी दोबारा जंचवा चुका है।
कुलपति एचएस चहल ने परीक्षा संबंधित हर पहलु की कमियों को तलाशने और उन्हें दूर कराने के इरादे से बृहस्पतिवार को मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में परीक्षा संचालन, परीक्षा ड्यूटी, सुपरविजन, नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवायर्ड की कार्यप्रणाली सहित हर एक पहलु पर चर्चा की गई है। सूत्र ने बताया कि आंसर कॉपी की जांच करने वाले सभी परीक्षकों को भी अब लिखित में निर्देश दिए जाएंगे कि जांच के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। अध्यक्षता कुलपति ने की।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स, डीन एकेडमिक प्रोफेसर रवींद्र विनायक, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधू, डीन डेवलपमेंट काउंसिलिंग प्रोफेसर इंदिरा ढुल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.