कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 21 अक्टूबर को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व संबंधित कॉलेजों में चल रहे 40 से अधिक पाठ्यक्रमों के सिलेबस और स्कीम ऑफ परीक्षा में बदलाव के लिए विभिन्न विभागों के बोर्ड ऑफ स्टडीज की सिफारिश को रखा जाएगा। एकेडमिक काउंसिल की अनुमति के बाद इन्हें लागू किया जा सके। इसके साथ ही बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित 15 से अधिक मुद्दों को बैठक के लिए एजेंडे में रखा गया है।
कुवि प्रवक्ता डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि बैठक में वाईएस परमार यूनिवर्सिटी सोलन के साथ होने वाले समझौते पर एकेडमिक काउंसिल की अंतिम मुहर लग सकती है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक शाखा की ओर से जारी किए गए एजेंडे के अनुसार बैठक में एम टेक कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी पाठयक्रम में दाखिले के लिए नियमों में बदलाव, बीकॉम आर्नस के नए ओर्डिनेंस, बीबीए तृतीय सेमेस्टर में लेटरल एंट्री के तहत दाखिले के लिए नियमों में बदलाव को अनुमति आदि विषयों को प्रमुखता से रखा जाएगा। डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में पहली बार हो रही बैठक में मास्टर ऑफ आर्ट की नियमावली में बदलाव, पीएचडी कर रहे शोधार्थियों के आवेदन, विभिन्न विभागों में पीएचडी कर रहे शोधार्थियों को पीएचडी जमा करवाने की अनुमति व पीएचडी पाठयक्रम के लिए डीन कमेटी की सिफारिशों पर भी बैठक में चर्चा होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.