नरवाना : भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा 5 नवंबर को स्कूल स्तर पर प्रत्येक स्कूल में होगी। इसको लेकर सोमवार को भारत विकास परिषद की बैठक हुई। प्रेस प्रवक्ता देवी दयाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रति छात्र शुल्क मात्र 5 रुपए रखा गया है। प्रश्न-पत्र परिषद द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रश्न-पत्रों का मूल्यांकन परिषद द्वारा ही किया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि प्रत्येक स्कूल से जूनियर कक्षा 6 से 8 सीनियर कक्षा 9 से 12 की टीम प्रथम आने के उपरान्त 9 नवंबर को आदर्श स्कूल में क्वीज में भाग लेंगी। दोनों प्रथम आने वाली टीम 16 नवंबर को राज्य स्तर पर शिवानी में भाग लेंगी। परिषद के अध्यक्ष संजय चौधरी सचिव सुरेश मितल ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस श्रेष्ठ परीक्षा में अपने-अपने स्कूल के सभी छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.