सरकारी स्कूलों में स्थापित कंप्यूटर लैब में कार्यरत कंप्यूटर टीचरों ने नौ माह से वेतन न मिलने के रोष स्वरूप विधानसभा चुनाव का परिवार सहित बहिष्कार करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर लैब स्थापित करने का ठेका तीन कंपनियों को दिया। ठेका कंपनी ने अनुबंध के आधार पर सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद के लिए ट्रांसलाइन टैक्नोलोजी, गुड़गांव जोन के लिए न्यू हैरिजंस को प्रदेश में 2622 कंप्यूटर शिक्षकों को नियुक्त किया गया। नियुक्ति से पहले कंप्यूटर टीचरों से सिक्योरिटी के रूप में राशि भी जमा कराई गई। हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक के प्रधान जसपाल ढिल्लो ने बताया कि नौ माह से कंप्यूटर टीचरों का वेतन नहीं मिल रहा है। यूनियन के जिला सचिव मनदीप कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि विभाग कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन जारी करेगा और हाजिरी भी मांगी गई। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.