.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 4 October 2014

पेपर लीक के मामले में केंद्र अधीक्षक समेत तीन पर केस

बारहवीं के गणित पेपर लीक मामले में भिवानी बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक सहित दो अन्य अध्यापकों पर धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मालूम हो कि गत 24 सितंबर को 12 वीं के गणित का पेपर लीक हो गया था। पेपर दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था लेकिन इससे पहले यह छात्रों के पास पहुंच गया।
हिसार के युवक विक्रम ने तीनों कोड के पेपर बोर्ड की मेल आइडी पर 12 बजकर 20 मिनट पर भेज दिए। जांच के बाद पेपर तुरंत प्रभाव से रद कर दिया गया था। बोर्ड ने चार सदस्यों की टीम का गठन किया था जिनमें सहायक सचिव संचालन, सहायक सचिव गोपनीय, अधीक्षक संचालन प्रश्न पत्र विभाग और गोपनीय शाखा के अधीक्षक को हिसार भेज दिया। बोर्ड की टीम को जांच के दौरान रणधीर सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों के पेपर जमा हो चुके हैं लेकिन नारनौंद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सेंटर 4 के पेपर अभी तक जमा नहीं कराए गए हैं। बोर्ड टीम नारनौंद पहुंची और तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी को लेकर सेंटर पर छापा मारा तो पेपर खुले हुए मिले।                                                         djhsr

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.