चंडीगढ़ : डेढ़ साल से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हरियाणा के कंप्यूटर शिक्षकों ने एक बार फिर से सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है। कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि शिक्षा विभाग अभी तक मांगों पर कोई फैसला नहीं कर पाया है। शुक्रवार को संघ की बैठक में तय किया कि अगर सरकार कंपनियों के टेंडर रद्द नहीं करती तो राज्य के कंप्यूटर शिक्षक आंदोलन शुरू कर देंगे।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा के लिए अगस्त 2013 में तीन निजी कंपनियों के माध्यम से तीन हजार शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। इन कंपनियों के खिलाफ कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश नैन ने कहा कि शिक्षक मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। कंप्यूटर शिक्षकों को सीधा वेतन देने का आदेश भी पिछले साल जारी हुआ था, लेकिन इसके बाद भी एक साल से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.