कुरुक्षेत्र : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने पंजाब के समान वेतनमान की मांग को लेकर गुरुवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। राज्य उपप्रधान रणबीर रोहिला ने बताया कि पे-बैंड-2 में पंजाब के समान वेतनमान लागू करने, वर्क लोड के आधार पर नए पद सृजत करने, सेवा नियमों में संशोधन पदोन्नति की मांग को लेकर हेमसा की ओर से मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। राज्य महासचिव सतीश सेठी कहा कि पंजाब के समान वेतनमान लागू करने का वादा भाजपा ने विधानसभा में किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा अपना वादा भूल रही है।
राज्य सचिव हितेंद्र सिहाग ने कहा कि सभी विभागों में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान वित्तमंत्री के निवास स्थान के बाहर 18 नवंबर 2012 से आठ मार्च 2014 तक 477 दिन तक लंबा संघर्ष किया था। तब सीएम हुड्डा द्वारा एक नवंबर से पंजाब के समान वेतनमान को लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने खाली पड़े पदों पर तुरंत पदोन्नती की मांग की। साथ ही कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानी तो सड़कों पर आंदोलन करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.