भिवानी : एमआईएस पोर्टल में आई तकनीकी खराबी ने प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इससे बीस हजार से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं। ऐसे बच्चों को अब द्वितीय सेमेस्टर के साथ प्रथम सेमेस्टर के पेपर देने होंगे।
आईटीआई के बच्चों ने फरवरी 2015 में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। ट्रेड अनुसार बच्चों का परीक्षाफल मई में आना शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है। औद्योगिक प्रशिक्षण भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षाफल में काफी खामियां मिलीं। किसी बच्चे की ट्रेड ही चेंज कर दी तो किसी के प्रेक्टिकल के ही मार्क्स दर्शाएं गए हैं। इससे बच्चों, अभिभावकों औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया। शिकायतों के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र अधिकारियों की नींद खुली तो पाया कि एमआईएस पोर्टल में खराबी की वजह से परीक्षा परिणाम बाधित हुआ है। महानिदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण हरियाणा, चंडीगढ़ कार्यालय के सहायक निदेशक ने सभी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों को पत्र भेज द्वितीय के साथ ही प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराने को कहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.