चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री के आवास के सामने धरना दे रहे सरप्लस गेस्ट टीचरों के आंदोलन पर दबाव बनाने के लिए उन गेस्ट टीचरों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है, जो नौकरी पर रहते हुए भी सरप्लस गेस्ट टीचरों के धरने का समर्थन कर रहे हैं।
सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक ने मंगलवार को प्रदेश के सभी डीईओ को एक पत्र जारी कर उनके क्षेत्र में कार्यरत गेस्ट टीचरों की हाजिरी का रिकार्ड तलब कर लिया है। निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित डीईओ अपने जिले के स्कूलों में कार्यरत उन गेस्ट टीचरों की हाजिरी का विवरण दें, जो ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं या अवकाश पर हैं। पत्र में कहा गया है कि ऐसे गेस्ट टीचरों की उपस्थिति या अवकाश बारे दैनिक आधार पर निदेशालय को सूचना दी जाए।
सरप्लस गेस्ट टीचरों के धरने को खापों और विपक्षी दलों द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद सरकार को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ कार्यरत गेस्ट टीचर भी अपने पूर्व साथियों को समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सरकार ने ऐसे गेस्ट टीचरों पर कार्रवाई करने के लिए डीईओ से उनका हाजिरी रिकार्ड मांग लिया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.