चंडीगढ़ : पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों (पीजीटी) की रिक्तियों के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में में 2708 पदों की सीधी भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर किया जा सकता है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सब डिविजनल क्लर्क के 50, ट्रेसर के 165, सहायक राजस्व क्लर्क के 22, जिलेदार के 23 पदों और ड्राफ्ट्समैन के 165 पदों के लिये आवेदन मांगें हैं। विकास एवं पंचायत विभाग में सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के 61 और लोकल ऑडिट विभाग में ऑडिटर के 30 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में ऑडिटर के 40, इंस्पेक्टर के 48, सब इंस्पेक्टर के 80, मैनुअल असिस्टेंट के 7 और इंस्पेक्टर लीगल मैट्रोलॉजी के 10 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। भू-अभिलेख विभाग में पटवारी के 579 पदों और पशुपालन एवं डेयरी विभाग में पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक के 797 पदों और प्रोग्रेस सहायक के 26 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला में सहायक सचिव के 66, मंडी सुपरवाइजर एवं फीस कलेक्टर के 126, लेखाकार (एम सी) के 47, नीलामी रिकॉर्डर के 269, कृषि विभाग में सांख्यिकीय सहायक के 51, आर्थिक सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग में सहायक अनुसंधान अधिकारी/सहायक जिला सांख्यिकीय अधिकारी/सहायक योजना अधिकारी के 8 और परिवहन विभाग में स्टेशन सुपरवाइजर के 38 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.