पंचकूला : सेक्टर पांच स्थित धरनास्थल पर 11वें दिन भी प्रदेश के 15 कंप्यूटर शिक्षकों का आमरण अनशन जारी रहा। सात शिक्षकों का इलाज जनरल अस्पताल में चल रहा है। इनमें से दो की हालात गंभीर बताई जा रही है। कुरुक्षेत्र के पंकज कुमार चार दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत लगातार खराब हो रही है। डॉक्टरों का कहना है अनशन की वजह से छाती में इंफेक्शन हो गया है।
अब पंकज का अनशन पर रहना खतरा बढ़ाना होगा, लेकिन शिक्षक की जिद है कि जब तक नौकरी वापस नहीं की जाती, अनशन नहीं तोड़ेंगे। इसके अलावा पलवल के लवकुश पाठक को फेफड़ों संबंधी परेशानी बताई गई। आमरण अनशन के दसवें दिन सीएम के ओएसडी जवाहर यादव अनशनकारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.