** भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार एकसाथ इतनी नौकरियां आई हैं, बेरोजगार महीनों से कर रहे थे इंतजार
पंचकूला : हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्तियों का प्रोसेस शुरू कर दिया है। इस साल के अंत तक टीचरों, स्टाफ नर्स, पटवारी, ग्राम सचिव, जूनियर इंजीनियर, क्लर्क, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पदों पर करीब 28 हजार नियुक्तियां की जाएंगी। कुछ पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांग लिए गए हैं जबकि कुछ पदों के लिए आने वाले समय में आवेदन मांगे जाएंगे।
ये पहला मौका है कि जब कर्मचारियों की नियुक्तियों में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार अपने घर बैठे एचएसएससी की वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन भरकर जमा करा सकते हैं। वेबसाइट पर सभी पोस्टों की जानकारी के साथ आयु, शिक्षा, चयन प्रक्रिया, आवेदन फीस समेत सभी जानकारियां दी गई हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन भेजे जाएंगे। अगर किसी उम्मीदवार को अप्लाई करने में दिक्कत आती है तो इन लोगों की मदद के लिए सेक्टर-2 स्थित ऑफिस में बनाए गए कॉल सेंटर में आकर मदद ले सकते हैं।
युवाओं के लिए खूब अवसर
प्रदेश में बड़े स्तर पर होने वाली भर्तियों को पारदर्शी निष्पक्ष ढंग से करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। नियुक्तियों में पारदर्शिता के लिए लिखित परीक्षा इंटरव्यू के दौरान बायो मीट्रिक अटेंडेंस ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। भविष्य में कमीशन की नौकरियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन ही एग्जाम लेने और रिजल्ट अनाउंस करने की भी योजना है। -नीलमअवस्थी, सदस्य,हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन
इंटरव्यू के बस 12 नंबर
भर्ती के दौरान भाई भतीजावाद या सिफारिश काम खत्म करने के लिए इंटरव्यू के मार्क्स कम कर दिए गए हैं। पहले भर्ती के दौरान इंटरव्यू के 25 मार्क्स होते थे, जिसे घटाकर 12 कर दिया गया है। शेष 100 मार्क्स में से 88 मार्क्स लिखित परीक्षा के होंगे। आंदोलन कर रहे गेस्ट टीचरों की मदद के लिए टीचर लगने के लिए तीन तरह की छूट दी गई हैं। उन्हें पांच साल की आयु में छूट दी गई है। उन्हें अनुभव के आधार पर 8 फीसदी ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे। दो महीने कोचिंग के लिए 1,000 रुपए भत्ता भी मिलेगा। इसके अलावा एचटेट इंटरव्यू तक क्लियर करना होगा।
पुलिस में 7200 भर्तियां, पुराने आवेदनार्थियों को फीस में छूट
- पुलिस में 7200 पद, 7 सितंबर से 6 अक्टूबर तक विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने हुड्डा सरकार में आवेदन किया था, उन्हें फीस आयु की छूट मिलेगी। चौटाला सरकार में भर्ती अौर हुड्डा सरकार में बर्खास्त हुए औद्योगिक सुरक्षा बलों को एक्स सर्विसमैन के समान छूट मिलेगी।
- पीजीटी-6874 पोस्ट, आयु सीमा-18 से 42 वर्ष, 21 अगस्त से 21 सितंबर के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फीस 24 सितंबर तक।
- स्टाफ नर्स एमपीएचडब्ल्यू-2931 पद, आयु सीमा-17 से 42 वर्ष, 10 जुलाई से 31 जुलाई तक कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस 4 अगस्त तक जमा होगी।
- पटवारी अन्य-2708 पद, आयु सीमा-17 से 42 वर्ष, 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। फीस 26 नवंबर तक जमा करानी होगी।
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, टीजीटी-1919 पद, आयु सीमा-18 से 42 वर्ष, 21 अगस्त से 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फीस 24 सितंबर तक जमा कराई जा सकेगी।
- कनाल पटवारी ग्राम सचिव, 1327 पद, आयु सीमा-17 से 42 वर्ष, 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फीस 23 अक्टूबर तक जमा होगी।
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ग्रुप सी सर्विसेज, 1271 पद, आयु सीमा-18 से 42 वर्ष, 21 अगस्त से 21 सितंबर तक कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। फीस 24 सितंबर तक जमा करा सकेंगे।
- जूनियर इंजीनियर, 946 पद, आयु सीमा-17 से 42 वर्ष, 3 अगस्त से 24 अगस्त तक कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन अावेदन कर सकेंगे। फीस 28 अगस्त तक जमा होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.