** कहा, मामले में हो रही राजनीति, निपटारे के लिए विभाग के दो अधिकारियों की बनाई कमेटी
** विज्ञापित पदों में छूट देने का लिया है निर्णय, अनशन पर बैठे गेस्ट टीचर्स को वार्ता का न्यौता
रोहतक : गेस्ट टीचर्स की समस्या के लिए सीधे तौर पर पिछली कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। यह समस्या हमें विरासत में मिली है। अगर कांग्रेस सरकार वैध भर्ती प्रक्रिया अपनाती तो गेस्ट टीचरों को परेशानी नही होती। यह कहना है शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का। शर्मा बुधवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, अभी भी गेस्ट टीचरों को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। विपक्षी सच पता होने के बाद भी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। हमने टीचर्स को वार्ता के लिए बुलाया है। समाधान के लिए शिक्षा विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों आर. एस. खरब और एम. एल. कौशिक की समिति भी बनाई गई है।
टीचर्स के खिलाफ कोर्ट ने दिया है निर्णय ः
शिक्षा मंत्री ने कहा कि न्यायालय ने हालांकि गेस्ट टीचर्स के खिलाफ निर्णय सुनाया है, लेकिन हम मामले को मानवीय पहलु के तौर पर ले रहे हैं। राज्य सरकार, गेस्ट टीचरों की हर मुमकिन मदद करेगी। विज्ञापित किए गए पदों की भर्ती में गेस्ट टीचरों को छूट देने का फैसला लिया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.