सोनीपत : दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया बानिया ने स्पष्ट कर दिया है कि वे गेस्ट टीचरों के नियमित की मांग में साथ हैं, लेकिन अगर वे कोई गैर कानूनी दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए कदम उठाते हैं तो हम साथ नहीं हैं। ही वे गेस्ट टीचरों के तालाबंदी अभियान में साथ हैं।
स्कूलों का ताला लगाकर बच्चों की शिक्षा प्रभावित करना गलत एवं गैरकानूनी है। ऐसा काम दहिया खाप नहीं करेगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने गेस्ट टीचरों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है िक शुक्रवार को ही हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सरकार को निर्देश दिए थे कि गेस्ट टीचरों के पक्ष में खापें यदि कानून हाथ में लें तो सख्ती से निपटा जाए। गेस्ट टीचर खापों के समर्थन से 13 जुलाई से स्कूलों पर तालाबंदी करने का ऐलान कर चुका है। एक दर्जन से अधिक खापें समर्थन में हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.