पंचकूला : सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों की जान पर बन आई है, जबकि संवेदनहीन सरकार तमाशा देख रही है। सोमवार को लाठीचार्ज में घायल हुए कंप्यूटर शिक्षक को अभी तक पीजीआइ से छुंट्टी नहीं मिली, जबकि अनशन पर बैठे पानीपत के कंप्यूटर शिक्षक बिजेंद्र की हालत भी नाजुक हो गई। उसे पंचकूला के सामान्य अस्पताल से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
बुधवार को सुबह जैसे ही बिजेंद्र नहाने के लिए धरनास्थल के पास पार्क में गया अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और पार्क में ही गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में शिक्षक उसे सामान्य अस्पताल ले गए, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीजीआइ रेफर कर दिया। वहीं सोमवार से भर्ती पंचकूला निवासी कपिल शर्मा की हालत में थोड़ा और सुधार बताया जा रहा।
30 दिन रोजा रखने के बाद आमरण अनशन पर बैठी यमुनानगर की रजिया सुलतान की भी हालत खराब बताई जा रही है। बुधवार दोपहर बाद रजिया और जींद की रीना को खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। रजिया का कहना है कि वह नौकरी बहाली की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रही है, जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.