स्ट्रीट मेल : 2010-11 में हुई जेबीटी भर्ती में फर्जीवाड़े की रिपोर्ट आज सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की। कोर्ट में दाखिल सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक की जांच में 6081 चयनित टीचर्स की जांच हुई है जिसमें से 4732 अध्यापकों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान सही मिले है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 776 फर्जी टीचर्स के खिलाफ चार्जशीट कर दी गई है और 369 टीचर्स के अंगूठे का मिलान नहीं हुआ है। इन फर्जी अध्यापकों के विरुद्ध मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि रिपोर्ट से पता चलता है कि 80 फीसदी अध्यापकों के अंगूठो का मिलान सही पाया गया है। सरकार द्वारा आज दिए गए जवाब दावे के बाद वेटिंग कैंडिडेट्स को नियुक्ति का लाभ मिल सकता है। हाईकोर्ट के इस केस की सभी तथ्यों सहित रिपोर्ट 3 अगस्त को पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.