** मांग पूरी होने तक 26 दिन पुराना आमरण-अनशन जारी रखने का ऐलान
महेंद्रगढ़ : पिछले 32 दिन से देवीलाल पार्क में महापड़ाव डाले बैठे बर्खास्त गेस्ट टीचर ने शनिवार को महा आक्रोश रैली के बाद यहां से मैदान छोड़ दिया। अब दिल्ली में जंतर-मंतर पर डटेंगे। शनिवार को ही दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू भी कर दिया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि हजारों गेस्ट टीचर, कर्मचारी संगठन खापें उन पर दबाव बना रहे हैं कि अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों का अनशन तुड़वाया जाए, क्योंकि सरकार हठधर्मिता पर गई है। अनशनकारी साथियों की जिद है कि वे अनशन को खत्म नहीं करेंगे। पिछले 26 दिन से अनशन पर बैठी सुरेंद्र कलां की तबीयत शनिवार को फिर से बिगड़ गई। सुरेंद्र कलां को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उन्हें होश गया, होश आने पर इंजेक्शन लगवाने से मना कर दिया। इस पर साथी गेस्ट टीचर उसे वापस अनशन स्थल पर ले आए। प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल ने आंदोलनरत गेस्ट टीचरों के खिलाफ आपराधिक अवमानना के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.