चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने तृतीय श्रेणी की भर्ती के लिए निर्धारित मानदंडों को शिक्षक भर्ती में लागू नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि शिक्षकों की भर्ती पुराने मानदंड के अनुसार होगी या फिर कोई नए नियम बनाए जाएंगे। अभी तक शिक्षक भर्ती में 67 प्रतिशत अंक की लिखित परीक्षा व 33 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के होते थे। मनोहर सरकार ने हाल ही में तृतीय श्रेणी पदों के लिए नए मानदंड बनाए हैं। नई व्यवस्था के अनुसार 88 प्रतिशत अंक की लिखित परीक्षा और 12 प्रतिशत अंक का साक्षात्कार होगा। पहले सभी तृतीय श्रेणी के पदों के लिए यही मानदंड माने जा रहे थे, लेकिन सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अध्यापकों के पदों को इन मानदंडों के तहत नहीं लाया गया है। लिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित की जाएगी। इसमें से 75 प्रतिशत अंक सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हंिदूी और 25 प्रतिशत अंक के प्रश्न हरियाणा के इतिहास, सामयिक मामले, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति इत्यादि के पूछे जाएंगे। किसी विभाग या बोर्ड या निगम में तृतीय श्रेणी के पदों (अध्यापकों को छोड़कर) के लिए सेवा नियम नए प्रावधान से अलग हैं तो उचित प्रक्रिया के तहत सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.