डायरेक्टर हायर एजुकेशन हरियाणा ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्तियों पर पाबंदी लगा दी गई है। मंगलवार को हायर एजुकेशन ने सभी सरकारी कॉलेजों को पत्र जारी कर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्तियों पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए हैं, साथ ही कहा कि जब तक हायर एजुकेशन नए आदेश जारी नहीं करता तब तक नियुक्तियों पर पाबंदी रहेगी। हायर एजुकेशन के इस फैसले से प्रदेश के सभी 108 सरकारी कॉलेज प्रभावित होंगे। बहुत से सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्त के लिए इंटरव्यू भी लिए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि हायर एजुकेशन के इस आदेश से सरकारी कॉलेजों में स्थायी फैकल्टी पर अतिरिक्त भार होगा। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज हिसार में गेस्ट फैकल्टी के लिए इंटरव्यू भी लिए जा चुके हैं। कॉलेज में करीब 65 गेस्ट फैकल्टी रखने है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. स्नेह नंदा ने कहा कि गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होने से फर्क तो पड़ेगा। फिलहाल कॉलेज स्टाफ के अनुसार टाइम टेबल बना लिया गया है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.