** शिक्षामंत्री ने की बकाया वेतन लेकर धरना खत्म करने की पेशकश
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार हटाए जा चुके कंप्यूटर शिक्षकों का अनुबंध बढ़ाने को फिलहाल तैयार नहीं है। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कंप्यूटर शिक्षकों के साथ बृहस्पतिवार शाम लगभग डेढ़ घंटे तक चली वार्ता में यह साफ कर दिया है।
शिक्षक पूर्व समझौते के अनुसार मार्च 2016 या नियमित भर्ती होने तक अनुबंध बढ़ाने को लेकर अड़े हुए हैं। पांच महीने से ज्यादा समय से पंचकूला में उनका आंदोलन चल रहा है। बीते दिनों उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता तय कराई। शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता में शिक्षक सिर्फ अनुबंध बढ़ाने के अलावा किसी सूरत में धरना खत्म करने को तैयार नहीं हुए। इससे अंतत: वार्ता विफल हो गई। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि कंप्यूटर अध्यापकों का 28 करोड़ रुपये बकाया मानदेय अगले 10 दिन में जारी कर दिया जाएगा। अध्यापक अध्यापन के नेक कार्य में निष्ठापूर्वक ध्यान दें। बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक एम एल कौशिक के अलावा कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर संघ की ओर से निर्मल, संदीप ढोचक व राजीव सैनी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। कंप्यूटर अध्यापकों को भी उनके अनुभव के आधार पर लाभ दिया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.