** अब 27 जुलाई तक अस्थाई मान्यता वाले विद्यालय कर सकेंगे आवेदन
भिवानी : अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए एनरोलमेंट आवेदन जमा कराने की तिथि बोर्ड ने फिर बढ़ा दी है। अब ऐसे विद्यालय 27 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के एनरोलमेंट आवेदन जमा कर सकेंगे, जिन्हें पासवर्ड जारी हो चुका है। पहले यह तिथि 24 जुलाई निर्धारित थी। बोर्ड सचिव पंकज ने बताया कि विद्यालयों के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन संस्थाओं को शिक्षा विभाग ने व्यक्तिगत रूप से अस्थाई/स्थाई सम्बद्धता पत्र जारी किए जा रहे हैं, ऐसे विद्यालय भी 27 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के एनरोलमेंट आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। इस श्रेणी में आने वाले विद्यालयों को छोड़कर जिन विद्यालयों के आईडी पासवर्ड पहले ही जारी हो चुके थे, उनके लिए पहले से ही निर्धारित विलम्ब शुल्क का शेड्यूल यथावत रहेगा। बता दें कि विभाग ने 1206 स्कूलों को अस्थाई मान्यता देने का फैसला लिया है। इसके अलावा सेकेंड फाइल लगाने वाले स्कूलों को भी मान्यता देने की कवायद जारी है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.