कैथल : शिक्षा विभाग के उप निदेशक जिले सिंह ने शुक्रवार को जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। ंइसमें जिला उप शिक्षा अधिकारी व सभी स्कूल मुखिया मौजूद रहे। बैठक में उप निदेशक ने स्कूल मुखियाओं से शिक्षा में आ रही दिक्कतों के बारे में जाना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। लेकिन अभी तक विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन न होने पर उप निदेशक ने स्कूल मुखियाओं की खूब खिंचाई की। उन्होंने कहा कि या तो 25 जुलाई तक सभी विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन कर दे या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
उप निदेशक ने बैठक के दौरान अच्छी शिक्षा देने में आडे़ आ रही दिक्कतों के बारे में जाना तो जवाबों की झड़ी लग गई। स्कूल मुखियाओं ने वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट में आ रही दिक्कतों, अध्यापकों की कमी, बजट व मासिक टेस्ट में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया। उप निदेशक ने सभी दिक्कतों को गौर से सुना और मुखियाओं को जल्द ही सभी परेशानियां दूर करने का आश्वासन भी दिया। स्कूल मुखियाओं का कहना था कि स्कूलों में अध्यापकों की काफी कमी है जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है। इस दौरान कई छोटे बडे मुद्दो पर चर्चा की गई। जब स्कूलों में विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन किये जाने के मुद्दे पर बात हुई तो उप निदेशक ने स्कूल मुखियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में 25 जुलाई तक सभी विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन हो जाना चाहिए। अगर दिये गए समय पर डाटा ऑनलाइन नही हुआ तो स्कूल मुखिया कार्रवाई के लिए तैयार रहे। dj7:33
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.