चंडीगढ़ : रेवाड़ी के गांवों सूमो व कतोपुरा की 45 छात्रओं द्वारा
स्कूल छोड़ने की घटना से मुख्यमंत्री मनोहर लाल नाराज हैं। मुख्यमंत्री की
नाराजगी के बाद डीजीपी व रेवाड़ी के जिला उपायुक्त से पूरे मामले की
रिपोर्ट तलब कर ली गई है। सूमो व कतोपुरा की छात्रएं रेवाड़ी के ही लाला
गांव के स्कूल में पढ़ने जाती थीं, लेकिन छेड़छाड़ की घटना और असुरक्षा के
माहौल के चलते उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया है। प्रदेश की महिला एवं
बाल विकास मंत्री कविता जैन ने डीसी के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी को
तीनों गांवों का दौरा कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राव
नरबीर ने सूमो व कतोपुरा की छात्रओं के लिए किसी एक गांव में स्कूल
अपग्रेड कराने का भरोसा दिलाया है। लाला गांव के लड़कों द्वारा सूमो व
कतोपुरा गांवों की छात्रओं से छेड़खानी के पीछे राजनीतिक रंजिश भी समझी जा
रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.