चंडीगढ़ : रेवाड़ी जिले के गांव सूमा-कतोपुरी की छात्रओं के स्कूल छोड़ने व
गांव लाला के युवकों द्वारा उन्हें तंग करने के मामले में हरियाणा के
मानवाधिकार आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभिन्न समाचार पत्रों में छपी
खबरों का संज्ञान लेते हुए आयोग के चेयरमैन जस्टिस विजेंद्र जैन ने रेवाड़ी
के जिला उपायुक्त से इस मामले में दोनों गांवों की पीड़ित छात्रों के हित
में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। रेवाड़ी के उपायुक्त को आयोग को
27 मई तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
आयोग ने रेवाड़ी के
डीसी से घटनाक्रम का ब्योरा तलब किया है। आयोग ने कहा कि लड़कियों से
छेड़छाड़ की घटना गंभीर बात है। जिस समय देश में बेटियों की सुरक्षा के लिए
अभियान चल रहा हो, ऐसे में दो गांवों की लड़कियों को छेड़छाड़ व अश्लील
हरकतें करते हुए स्कूल जाने से रोका जा रहा है तो यह गंभीर है। आयोग के
अध्यक्ष जस्टिस विजेंद्र जैन ने डीसी से कहा है कि वे नई दिल्ली स्थित कैंप
कार्यालय में पूरी रिपोर्ट पेश करें। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.