भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 16 जुलाई से शुरू होने वाली
डीएड परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश में 83 परीक्षा केंद्रों
बनाए गए हैं जिनमें 42705 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा बोर्ड के
अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में 16 जुलाई से डीएड प्रथम
सेमेस्टर (रि-अपीयर), द्वितीय सेमेस्टर (नियमित / रि-अपीयर), तृतीय
सेमेस्टर (रि-अपीयर) एवं चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / रि-अपीयर) परीक्षाएं
संचालित हो रही है। इन परीक्षाओं को लेकर उन्होंने बोर्ड परिसर स्थित
शिक्षक भवन में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को निर्देश
दिए। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इन परीक्षाओं में 88 फ्लाइंग टीम परीक्षा
केन्द्रों पर लगातार छापे मारेंगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.