** हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा इस प्रक्रिया को पूरा, ज्वाइनिंग के लिए माहौल बनाने में जुटी सरकार
चंडीगढ़ : प्रदेश के नव चयनित 12 हजार 731 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति की
बाधाएं धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। करीब दो साल के लंबे इंतजार और तीन माह
के जबरदस्त आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने जेबीटी शिक्षकों को जिलों के
आवंटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिला
आवंटन का काम पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में करीब एक सप्ताह लग सकता
है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके
दास ने जेबीटी को जिला आवंटन की प्रक्रिया अमल में लाने को परिपत्र जारी कर
दिया है। अब गेंद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पाले में है। पात्र
अध्यापक संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल की पिछले दिनों मुख्यमंत्री के
प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, पूर्व ओएसडी जवाहर यादव और अतिरिक्त मुख्य सचिव
पीके दास के साथ हुई बैठक के बाद जिला आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो पाई है।
पिछली हुड्डा सरकार में 14 अगस्त 2014 को 9455 जेबीटी की लिस्ट जारी हुई
थी। 2013 में चयनित करीब 2500 जेबीटी को भी जिलों का आवंटन नहीं हो पाया
था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नियुक्ति में धांधली की शिकायतों के
चलते जेबीटी की ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद से जेबीटी नियुक्ति
के लिए इंतजार और संघर्ष कर रहे हैं।
"हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 94 दिनों से शिक्षा निदेशालय
पंचकूला के बाहर आंदोलन चल रहा है। हर त्योहार हम धरनास्थल पर ही मनाते
हैं। सरकार और उसके अफसरों ने हमारी सुनवाई की है। अब सरकार से अनुरोध है
कि 29 अगस्त को जेबीटी की ज्वाइनिंग पर लगे स्टे को हटवाने के लिए ठोस
प्रयास किए जाएं ताकि एडवोकेट जनरल हमारी पैरवी कर सकें।"-- राजेंद्र
शर्मा, अध्यक्ष, पात्र अध्यापक संघ हरियाणा dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.