सिरसा : शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व कर्मचारियों की एपीएआर यानी वार्षिक
निष्पादन रिपोर्ट भरने की सुध ले ली है। जिसके लिए विभाग ने तुरंत प्रभाव
से डिमांड मांगी है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा
अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एपीएआर भरवाने के लिए
निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि विभाग द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों
की एपीएआर जुलाई माह में भरी जानी थी, मगर अभी तक एपीएआर रिपोर्ट नहीं
भरवाई गई। जिसके लिए प्रदेश भर के शिक्षक व विभाग के कर्मचारी इंतजार कर
रहे थे।
एक दिन में देनी है
रिपोर्ट
वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट भरवाने के लिए जिला शिक्षा
अधिकारियों से पीजीटी व लेक्चरर, जेबीटी, स्कूलों में इंचाजरे, डीईओ, बीईओ व
अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है। जिसके लिए डिमांड तुरंत प्रभाव से
एक दिन में विभाग को भेजनी होगी। एपीएआर किसी अधिकारी के करियर में आगे
उन्नति करने के लिए उसके प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए एक बुनियादी व
महत्वपूर्ण तथ्य है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.