चंडीगढ़ : पंजाब के समान वेतनमान और सातवें वेतनमान लागू होने का इंतजार कर रहे राज्य के सरकारी कर्मचारियों को जल्दी ही बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रमोशन के लिए अपने ही विभाग में लंबे समय से इंतजार कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों को सरकार ने अभियान चलाकर प्रमोशन देने का मानस बनाया है।
इसके लिए करीब 36 विभागों से पेंशन के बकाया पड़े मामलों, खाली पदों और प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों की सूचना मांगी गई है। सभी विभागों को यह सूचना निर्धारित प्रोफार्मा में 26 अगस्त तक स्पेशल मैसेंजर के हाथ चीफ सेक्रेटरी ऑफिस को भिजवानी है। चीफ सेक्रेटरी डी.एस. ढेसी की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में प्रमोशन के मामले बकाया चल रहे हैं। इसलिए सरकार ने सभी मामलों की राज्य स्तर पर समीक्षा करने का फैसला किया है।
इन विभागों से मांगी जानकारी: कृषि,पशुपालन, पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग, आयुष, सिंचाई, आबकारी, शिक्षा, इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस, स्वास्थ्य, बागवानी, जनसंपर्क, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, इकॉनोमिक एंड स्टैटिक्स एनालिसिस, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, रोजगार, खाद्य आपूर्ति, परिवहन, राजस्व, ट्रेजरी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, वन, श्रम, प्रॉसीक्यूशन, तकनीकी शिक्षा, पंचायत, हाईकोर्ट, कमिश्नर हिसार, सेक्रेटेरिएट एस्टेब्लिशमेंट, खेल एवं युवा मामले, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) और परिवार कल्याण।
25 इंस्पेक्टर प्रमोट : बुधवारको एक आदेश जारी करके 25 पुलिस इंस्पेक्टरों को तुरंत प्रभाव से डीएसपी की पोस्ट पर पदोन्नत कर दिया। इंस्पेक्टरों को तुरंत प्रभाव से अपनी संपत्ति का ब्यौरा जमा करवाने को कहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.