चंडीगढ़ : हरियाणा स्टेट टीचर इलिजबिलिटी टेस्ट में आंसर की में खामियों को लेकर एक याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार, हरियाणा स्टाफ सिलेक्टशन बोर्ड, शिक्षा बोर्ड अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
परीक्षा में असफल रहे 60 उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर कर कहा कि हरियाणा स्टेट टीचर्स इलिजबिलिटी टेस्ट के लेवल तीन के लिए 18 जून 2016 को कराए गए टेस्ट की आंसर की में खामियां थीं। ऐसे 12 सवाल थे, जिनमें सही उत्तर नहीं दिए गए। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के समक्ष आपत्ति भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका में मांग की गई कि एक दर्जन सवालों की आंसर की सही होने पर ग्रेस अंक दिए जाएं। इससे उनके जैसे कई उम्मीदवार सफल हो जाएंगे, जो महज एक से तीन अंक के अंतर से परीक्षा में फेल हुए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.